Did Congress disrespected the great leaders | क्या कांग्रेस ने महानायकों का कद छोटा किया?

2018-10-22 1

आज का मुद्दा है क्या कांग्रेस ने देश के महानायकों का कद छोटा किया,,,दरअसल कल आजाद हिंद सरकार की 75वीं सालगिरह के मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था...पीएम ने कहा कि एक परिवार को बड़ा करने की कोशिश में सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महानायकों के योगदान को कम करने की कोशिश की गई...इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बड़ा पैनल मौजूद है...चर्चा की शुरुआत उससे पहले आपको सुनाते हैं पीएम ने क्या कहा